फुटबाल
पिछला परिवर्तन-Monday, 08 Jan 2018 05:13:48 AM
छेत्री के गोल से बेंगलुरु ने एटीके को हराया
बेंगलुर। कांतीर्वा स्टेडियम में खेले गए मैच में दो बार के चैम्पियन रह चुकी एटीके को हारने के बाद बेंगलुर की टीम के नौ मैचों में छह जीत के साथ 18 अंक हो गये है। कप्तान सुनील छेत्री के गोल की मदद से बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच में रविवार को एटीके को 1-0 से हराते हुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
मैच का एकमात्र गोल 39वें मिनट में हुआ जब कोनोर थॉमस ने पास को छेत्री ने शानदार गोल में बदल दिया. चेन्नइयिन एफसी और एफसी पुणे क्रमश 17 और 16 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है। इस हार के बाद एटीके नौवें स्थान पर ही बना हुआ है।
स्थानीय समाचार