फुटबाल
पिछला परिवर्तन-Wednesday, 28 Mar 2018 02:41:35 AM
स्पेन ने दर्ज की लगातार 18वीं जीत
पेरिस। स्टार फुटबॉल लियोनेल मेसी के बिना मैदान पर उतरी स्पेन ने दोस्ताना फुटबॉल मैच में अर्जेंटीना टीम को 6-1 से शिकस्त दी। इस साल रूस में होने वाले विश्व कप में खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे स्पेन ने इसके साथ ही लगातार 18वीं जीत दर्ज की।
इस मुकाबले में स्पेन की ओर से इस्को ने हैट्रिक बनाई। एक अन्य मुकाबले में ब्राजील ने जर्मनी को 1-0 से हराया। इसके अलावा इटली ने इंग्लैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोका। वहीं फ्रांस ने रूस को 3-1 से, बेल्जियम ने सउदी अरब को 4-0 से, स्विट्जरलैंड ने पनामा को 6-0 से, पोलैंड ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से और यूक्रेन ने जापान को 2-1 से हराया।
स्थानीय समाचार