---Advertisement---

हरियाणा में ईद का अवकाश कैंसिल, 31 मार्च को बैंकों-आयकर दफ्तरों में चहल-पहल

By: Vipin Yadav

On: Saturday, March 29, 2025 2:35 AM

Eid holiday cancelled in Haryana, banks and income tax offices to be busy on March 31
Google News
Follow Us
---Advertisement---

हरियाणा सरकार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया – इस बार ईद-उल-फितर का त्योहार, जो 31 मार्च 2025 को पड़ रहा है, वो राजपत्रित अवकाश की बजाय प्रतिबंधित अवकाश के तौर पर मनाया जाएगा। वजह? 31 मार्च वित्तीय साल का आखिरी दिन है, और 29-30 मार्च को वीकेंड की छुट्टियां हैं। तो सरकार ने सोचा, काम भी हो जाए और त्योहार भी मने।

ईद का अवकाश अब प्रतिबंधित क्यों?

सरकारी नोटिफिकेशन में साफ कहा गया है कि 31 मार्च को वित्तीय साल 2024-25 खत्म हो रहा है। ऊपर से 29 और 30 मार्च शनिवार-रविवार हैं। ऐसे में ईद को पूरी छुट्टी देने की बजाय प्रतिबंधित अवकाश (अनुसूची-II) में डाल दिया गया। यानी जरूरी सरकारी काम निपटाने का मौका भी रहेगा, और त्योहार का जश्न भी मना सकेंगे।

आयकर और बैंक रहेंगे अलर्ट मोड पर

वित्तीय साल के आखिरी दिनों में हलचल बढ़ गई है। आयकर विभाग ने ऐलान किया कि 29 से 31 मार्च तक पूरे देश में उनके दफ्तर खुले रहेंगे। सीबीडीटी का कहना है कि करदाताओं को लंबित काम निपटाने में मदद मिलेगी। खासकर 2023-24 के लिए अपडेटेड ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख भी 31 मार्च ही है।

उधर, RBI ने भी बैंकों को 31 मार्च को खुले रखने का ऑर्डर दिया है, ताकि सरकारी लेन-देन और भुगतान आसानी से हो सकें। खास तौर पर इसके लिए स्पेशल क्लीयरिंग की व्यवस्था भी की जा रही है।

अगर आप हरियाणा में हैं, तो ईद की छुट्टी पूरी न होने से थोड़ी मायूसी हो सकती है, लेकिन जरूरी काम निपटाने का मौका भी है। और अगर टैक्स या बैंक से जुड़ा कोई पेंडिंग काम है, तो 29 से 31 मार्च तक आपके पास पूरा समय है। बस प्लानिंग करके चलें, क्योंकि इन दिनों दफ्तरों में भीड़ भी हो सकती है।

Vipin Yadav

खबरों को सही तरीके से पेश करना एक कला है और इसको निखारने का प्रयास जारी है। हरियाणा का रहने वाला हूँ तो हरियाणा की ख़बरों पर नजर रहती है। हमें पत्रकारिता की पढाई में सिखाया जाता है की निष्पक्ष तरीके से पेश की गई ख़बरें ही असली पत्रकारिता होती है बाकि तो सब झोल होता है।
For Feedback - info@viratbharat.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now