हरियाणा सरकार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया – इस बार ईद-उल-फितर का त्योहार, जो 31 मार्च 2025 को पड़ रहा है, वो राजपत्रित अवकाश की बजाय प्रतिबंधित अवकाश के तौर पर मनाया जाएगा। वजह? 31 मार्च वित्तीय साल का आखिरी दिन है, और 29-30 मार्च को वीकेंड की छुट्टियां हैं। तो सरकार ने सोचा, काम भी हो जाए और त्योहार भी मने।
ईद का अवकाश अब प्रतिबंधित क्यों?
सरकारी नोटिफिकेशन में साफ कहा गया है कि 31 मार्च को वित्तीय साल 2024-25 खत्म हो रहा है। ऊपर से 29 और 30 मार्च शनिवार-रविवार हैं। ऐसे में ईद को पूरी छुट्टी देने की बजाय प्रतिबंधित अवकाश (अनुसूची-II) में डाल दिया गया। यानी जरूरी सरकारी काम निपटाने का मौका भी रहेगा, और त्योहार का जश्न भी मना सकेंगे।
Haryana Govt has declared a restricted holiday (Schedule-II) instead of a gazetted holiday for Eid-ul-Fitr on March 31, considering the financial year closing. An official notification has been issued in this regard.#Haryana #DIPRHaryana
— DPR Haryana (@DiprHaryana) March 27, 2025
आयकर और बैंक रहेंगे अलर्ट मोड पर
वित्तीय साल के आखिरी दिनों में हलचल बढ़ गई है। आयकर विभाग ने ऐलान किया कि 29 से 31 मार्च तक पूरे देश में उनके दफ्तर खुले रहेंगे। सीबीडीटी का कहना है कि करदाताओं को लंबित काम निपटाने में मदद मिलेगी। खासकर 2023-24 के लिए अपडेटेड ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख भी 31 मार्च ही है।
उधर, RBI ने भी बैंकों को 31 मार्च को खुले रखने का ऑर्डर दिया है, ताकि सरकारी लेन-देन और भुगतान आसानी से हो सकें। खास तौर पर इसके लिए स्पेशल क्लीयरिंग की व्यवस्था भी की जा रही है।
अगर आप हरियाणा में हैं, तो ईद की छुट्टी पूरी न होने से थोड़ी मायूसी हो सकती है, लेकिन जरूरी काम निपटाने का मौका भी है। और अगर टैक्स या बैंक से जुड़ा कोई पेंडिंग काम है, तो 29 से 31 मार्च तक आपके पास पूरा समय है। बस प्लानिंग करके चलें, क्योंकि इन दिनों दफ्तरों में भीड़ भी हो सकती है।