Today Gold Rate: जब भी सोने के दाम आसमान छूने लगते हैं हमारे मन में पहला सवाल यही उठता है—आखिर कीमतें इतनी तेज़ी से क्यों बढ़ रही हैं? आपने भी पिछले कुछ दिनों से समाचारों में यह ज़रूर सुना होगा कि सोने के दाम लगातार ऊँचे हो रहे हैं। शादी ब्याज का सीजन फिर से शुरू हो चूका है और फिर से लोगों को फिर से खरीदारी करनी है लेकिन बढ़ते दामों ने उनको सोचने पर मजबूर कर दिया है।
पिछले 8 दिनों से सोने के दाम लगातार ऊपर की और जा रहे थे और आज तो रिकॉर्ड कायम हो चूका है। अपने 8 दिन के इस सफर में आज सोने के दाम पहली बार पहली बार 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर चुके है और ऐसे में लोगों को ये सोचने पर विवश होना पद रहा है की खरीदारी करनी है या नहीं करनी है। चलिए देखते है की आज सोने का क्या भाव है, सोने के दाम क्यों बढ़ रहे है और आगे के लिए विशेषज्ञ क्या कर रहे है।
बढ़ती मांग और बाज़ार का रुख
सोने की कीमतों ने जो 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार किया है लेकिन इसका एक कारण डिमांड की अधिकता भी है। पीछे मल का महीना चल रहा था और लोग खरीदारी नहीं कर रहे थे लेकिन जैसे ही वो महीना ख़त्म हुआ तो लोगों ने अचानक से सोने की खरीदारी शुरू कर दी। इसकी शुरआत भले ही धीरे धीरे हुई हो लेकिन अब इसका असर देखने को मिल रहा है।
इसके अलावा जब भी दुनिया के किसी भी हिस्से में नीतिगत फैसलों को लेकर उलझन रहती है तो लोग सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना खरीदना पसंद करते हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों में सोने की मांग में तेज़ी आई और इसके दाम 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा पहुँचे। लोग सोने में निवेश को लेकर भी पिछले कुछ दिनों से काफी रूचि दिखा रहे है जिसके चलते भी दामों में अचानक से उछाल देखने को मिल रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप और नीतिगत अनिश्चितता का सोने पर असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान कई ऐसी नीतियाँ सामने आईं जिनको लेकर बाज़ार में स्पष्टता नहीं थी और लोगों के मन में भी कई अलग अलग आशंकाएं पैसा हो रही थी। कभी ट्रेड वॉर की आशंका, कभी नए आर्थिक कदम और इन सब बातों ने निवेशकों के मन में अनिश्चितता पैदा कर दी।
जैसे ही वैश्विक स्तर पर कोई बड़ा बयान सामने आता है या फिर नीति में बदलाव की सुगबुगाहट होती है तो सोने की ओर लोगों का रुझान तेज़ हो जाता है। हाल के दिनों में भी यही देखने को मिला। निरंतर बढ़ते दाम इस बात का संकेत देते हैं कि निवेशक किसी भी जोखिम से बचने के लिए सोने के सहारे सुरक्षित रहना चाहते हैं। यह भी एक कारण है की लोगों के सोने में अधिक निवेश की और रुख करने से भी सोने के दाम अचानक से बढ़ने लगे है।
पहली बार 83,000 के पार
इस सप्ताह सोने ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए नई ऊंचाई छू ली। 83,000 रुपये प्रति 10 ग्रामकी सीमा पार करना अपने आप में एक ऐतिहासिक पल था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक़ 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शनिवार को 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुँच गया।
यहाँ आपको एक और दिलचस्प बात नजर आयेगी की कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी सोने की क़ीमतें लगभग तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुँच चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सोना इस समय 2,780 डॉलर के आसपास में ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब साफ है की केवल भारत में ही सोने के दाम नहीं बढ़ रहे है बल्कि पूरी दुनिया में सोने के दाम अपने उच्चतम स्तर पर जा रहे है।
सोने के दाम पढ़ने पर विशेषज्ञ क्या कहते हैं?
पीएल ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन के जानकारों के मुताबिक सोने की कीमतें फिलहाल एक ऐसे दायरे में रहेंगी जहाँ थोड़ी-बहुत ऊपर-नीचे की संभावनाएँ बनी रहेंगी। उनका कहना है कि अगले बड़े ट्रिगर के तौर पर फेडरल रिज़र्व की आने वाली बैठक पर नज़र रखनी चाहिए। यदि वहां कोई ऐसा संकेत मिलता है जो ब्याज दरों या उपज को बढ़ाता है तो सोने के दामों पर इसका असर पड़ सकता है।
वहीं ऑगमोंट गोल्ड से जुड़े विश्लेषकों का कहना है कि सोने ने तकनीकी चार्ट पर एक अहम स्तर पार कर लिया है और अगर अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमतें 2,750 डॉलर से ऊपर रहती हैं तो 2,800 डॉलर तक जाने में ज़्यादा देर नहीं लगेगी। भारतीय बाज़ार में यह सीधा सोने के दामों को और बढ़ा सकता है और आगे फिर लोगों को सोने के दाम और भी बढ़ते नजर आएंगे।
क्या निवेश करना सही है?
सोने के दाम 83,000 के पार चले गए है ये सब सुनकर आपको लग रहा होगा की इससे मुझे क्या फायदा या नुकसान हो सकता है तो आपको बता दें की अगर आप सोने में निवेश करने का विचार कर रहे है तो आप पर इसका बहुत बड़ा असर आने वाले समय में हो सकता है। अभी वैश्विक स्तर पर इसके दाम बढ़ रहे है और डिमांड भी इसकी अचानक से बाद चुकी है लेकिन जैसे ही डिमांड में कमी आयेगी तो इसके दाम कभी भी धड़ाम से निचे गिर सकते है।
इसके आलावा अगर आपने पहले सी सोने की खरीदारी कर ली है और निवेश भी किया हुआ है तो ये मान सकते है की इस समय आपकी मौज होने वाली है क्योंकि आपने जो सोने में निवेश किया है वो काफी तेजी के साथ में अभी बढ़ रहा होगा। ये आपके लिए के अच्छी खबर हो सकती है लेकिन अभी के लिए, भविष्य के लिए नहीं। इस समय यदि आप अभी निवेश करने की सोच रहे हैं तो बेहतर होगा कि बाज़ार की गतिशीलता पर क़रीबी नज़र रखें और किसी वित्तीय सलाहकार की मदद लें।