ICICI Bank FD Interest Rate: आईसीआईसीआई बैंक देश के प्राइवेट सेक्टर का एक बहुत बड़ा बैंक है और देश के लाखों लोगों ने इसमें अपने निवेश को करके लाभ ले रहे है। बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर काफी बेहतरीन ब्याज दरों के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जा रहा है।
इस समय के बाद फिर से आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से अपनी FD Scheme की ब्याज दरों में संसोधन कर दिया गया है जिसकी वजह से अब निवेश करने पर अधिक पैसा हाथ में आने वाले है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की तरफ से अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में समय समय पर संसोधन किया जाता रहता है और फिर संसोधित ब्याज दरों के साथ में ग्राहकों को लाभ दिया जाता है।
मौजूदा समय में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने जो ब्याज दरों में संसोधन किया है वो 17 जुलाई 2024 से लागु कर दिया गया है और अब ग्राहकों के निवेश करने पर अधिक ब्याज दर का लाभ मिलने लगा है। चलिए जानते है की कौन कौन सी समय अवधी की FD स्कीम पर बैंक की तरफ से ब्याज दरों में वृद्धि की गई है।
आईसीआईसीआई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (ICICI Bank FD Scheme)
बैंक की तरफ से अपनी 15 महीने से लेकर के 18 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश पर ग्राहकों को इस समय सबसे अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। आईसीआईसीआई बैंक की 15 महीने से 18 महीने की FD में ग्राहकों को 7.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है और अगर कोई भी वरिष्ठ नागरिक इस अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करता है तो उसको बैंक की तरफ से 7.75 फीसदी की दर से लाभ दिया जाता है।
समय से पहले निकासी के बदले नियम
बहुत से लोगों को निवेश करने के बाद में कुछ जरुरी कार्यों के लिए अपने पैसे की समय से पहले निकासी करने की जरुरत पड़ जाती है लेकिन बैंक की तरफ से अब इसके नियमों में भी बदलाव कर दिया गया है और नए नियम आईसीआईसीआई बैंक की सभी नई और पुरानी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर लागु हो चुके है।
आपको बता दें की नए नियमों में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश के बाद में 7 दिन के अंदर ही पैसे की निकासी करते है तो आपको कोई भी लाभ नहीं दिया जाता है और साथ में आपको जुर्माना भी देना होगा। इसके अलावा अगर आप अपने पैसे की निकासी एक साल से पहले करते है तो आपको केवल आधार फीसदी तक ही ब्याज का लाभ दिया जाने वाला है। इसके अलावा अगर आप अपने पैसे की निकासी 1 साल से 5 साल की अवधी के दौरान करते है तो आपको केवल 1 फीसदी की दर से बयाज का लाभ मिलने वाला है।
आईसीआई बैंक में एफडी पर कितना ब्याज मिलता है?
मौजूदा समय में आईसीआईसीआई बैंक में बहुत सारी अलग अलग समय अवधी की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम चलाई जा रही है जिनमे ग्राहकों को निवेश करने पर समय अवधी के अनुसार ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। इनमे 7 दिन की अवधी से लेकर के 10 साल की अवधी के लिए निवेश करने का ऑप्शन मौजूद है। यहाँ निचे देखिये की बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को कितनी ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है।
समय अवधी | साधारण एफडी | वरिष्ठ नागरिक एफडी |
7 से 29 दिन के लिए | 3 फीसदी | 3.5 फीसदी |
30 दिन से 45 दिन के लिए | 3.5 फीसदी | 4 फीसदी |
46 दिन से 60 दिन के लिए | 4.25 फीसदी | 4.75 फीसदी |
61 दिन से 90 दिन के लिए | 4.5 फीसदी | 5 फीसदी |
91 दिन से 184 दिन के लिए | 4.75 फीसदी | 5.25 फीसदी |
185 दिन से 270 दिन के लिए | 5.75 फीसदी | 6.25 फीसदी |
271 दिन से 1 साल से कम | 6 फीसदी | 6.5 फीसदी |
1 साल से 15 महीने के लिए | 6.7 फीसदी | 7.2 फीसदी |
15 महीने से 18 महीने के लिए | 7.2 फीसदी | 7.75 फीसदी |
18 महीने से 2 साल के लिए | 7.2 फीसदी | 7.7 फीसदी |
2 साल 1 दिन से 5 साल के लिए | 7 फीसदी | 7.5 फीसदी |
5 साल 1 दिन से 10 साल के लिए | 6.9 फीसदी | 7.4 फीसदी |
100000 की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलता है?
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में अपने 100000 रूपए को एक साल के लिए निवेश कर रहे है तो आपको इसमें बैंक की तरफ से 6.70 फीसदी की दर से ब्याज दिया जायेगा। इस ब्याज दर से गणना करने के बाद में आपको बैंक की तरफ से मच्योरिटी पर कुल ₹6,870 ब्याज के दिए जाते है और कुल रिटर्न आपको ₹1,06,870 का मिलेगा
2000000 की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलता है?
ICICI FD Scheme में 2000000 रूपए की FD करने पर भी आपको ब्याज दर बैंक की तरफ से एक साल की अवधी के लिए 6.70 फीसदी ही दी जाने वाले है। इस ब्याज दर के साथ में गणना करके एक साल के बाद में बैंक की तरफ से आपको ₹1,37,405 ब्याज के दिए जाते है और मच्योरिटी अमाउंट आपको ₹21,37,405 का मिलने वाला है।
आईसीआईसीआई बैंक में एफडी कितने साल में डबल होगी?
आईसीआईसीआई बैंक हो या कोई अन्य बैंक हो सभी की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर एक समय ऐसा आता है जब आपके पैसे को दोगुना कर दिया जाता है। आईसीआईसीआई बैंक में आप 10 साल की अवधी के लिए निवेश करते है तो आपको सिंनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में पैसे को दोगुना करके दिया जाता है। यहां एक छोटे से उदाहरण से समझते है की अगर आपने 1 लाख की FD कर दी है तो 10 साल के बाद में ICICI Bank की तरफ से आपको 2 लाख 6 हजार रुपय दिए जाते है।