115 महीने में पैसा डबल, Post Office की ये New Scheme, सबकी पसंदीदा और पॉपुलर स्कीम

पोस्ट ऑफिस अब नए ज़माने के साथ कदम से कदम मिलकर चल रहा है और लोगों की जरुरत के हिसाब से और लोगों को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए अपनी एक से बढ़कर एक स्कीम को मार्किट में लेकर आ रहा है। डाकघर की तरफ से अपनी बचत योजनाओं में हमेशा यही कोशिश की जाती है की जो लोग इनमे निवेश करते है उनको अधिक से अधिक लाभ मिल सके और इसके लिए डाकघर (Post Office) ने बहुत सारी बचत योजनाओं (Saving Scheme) को चलाया हुआ है।

डाकघर की तरफ से अपनी एक बचत योजना में लोगो के निवेश करने पर उनको डबल पैसा करके वापस किया जाता है और ये स्कीम मौजूदा समय में काफी पॉपुलर हो चुकी है। आप अगर अपने पैसे को डबल करना चाहते है तो ये स्कीम आपके बहुत काम आने वाली है। इस स्कीम में आपको लम्बी समय अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करना होता है तभी आपको डाकघर की तरफ से दोगुने पैसे का लाभ दिया जाता है।

डाकघर की इस स्कीम की सबसे बड़ी बात तो ये है की इस स्कीम में निवेश करने के बाद में किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं होता है और आप जो भी पैसा इस स्कीम में निवेश करते है उसपर आपको पूर्ण सुरक्षा मिलती है। इसके अलावा जैसे ही मच्योरिटी का समय होता है तो डाकघर की तरफ से आपको बिना किसी भी देरी के आपका पूरा पैसा डबल करके आपको वापस कर दिया जाता है। चलिए जानते है की डाकघर की इस स्कीम में कैसे निवेश किया जाता है और निवेश करने के बाद में आपको क्या क्या लाभ मिलते है।

किसान विकास पत्र स्कीम – KVP Scheme

डाकघर की जिस स्कीम के बारे में हम बात कर रहे है उस स्कीम को डाकघर की तरफ से बहुत साल पहले ही शुरू कर दिया था लेकिन अब उस स्कीम में बहुत सारे बदलाव कर दिए गए है। किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Scheme) में अब पहले के मुकाबले में अधिक ब्याज दर का लाभ ग्राहकों को दिया जाता है जिसकी वजह से कम समय में ही लोगों का पैसा दोगुना हो जाता है। इसके अलावा जब इस स्कीम को साल 1988 में शुरू किया गया था तब इस स्कीम में केवल देश के किसान ही अपने पैसे को निवेश कर सकते थे लेकिन अब इस स्कीम में भारत (India) का कोई भी नागरिक अपने पैसे को निवेश करने लाभ ले सकता है।

किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश के नियम

डाकघर की किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Scheme) में अगर आप निवेश करना चाहते है तो डाकघर की तरफ से इसमें कुछ नियम बनाये गए है और आपको उन सभी नियमों का पालन करते हुए अपने पैसे को निवेश (Investment) करना होता है। इस योजना के तहत सिंगल या ज्वाइंटकिसान विकास पत्र स्कीम में आपको सिंगल और जॉइंट अकाउंट खोलने की अनुमति भी मिलती है और इसके अलावा आप 10 वर्ष से 18 वर्ष के बीच की आयु के बच्चे का भी खाता इस स्कीम में खुलवाकर निवेश कर सकते है। बच्चे के नाम से खाता खोलने पर उस बच्चे के खाते को अभिभावकों के द्वारा मैनेज किया जाता है।

किसान विकास पत्र स्कीम के लाभ

डाकघर की किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Scheme) में खाता खुलवाकर निवेश करने पर बहुत सारे लाभ आपको मिलते है। सबसे बड़ी बात तो ये है की इस स्कीम में निवेश करने पर आपको मौजूदा समय में 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है जो की काफी अधिक है। इसके अलावा आपको बता दें की इस स्कीम में आपको जो ब्याज दर (Interest Rate) मिलती है उसकी गणना तिमाही के आधार पर की जाती है। मौजूदा समय में आपको जो 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है वो सितम्बर 2024 तक लागु है और यदि सरकार की तरफ से इसके बाद इसमें कोई बदलाव किया जाता है तो आपको बदली हुई ब्याज दरों के साथ में लाभ मिलता शुरू हो जायेगा।

किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Scheme) में आप अपने निवेश की शुरुआत केवल 1000 रूपए जमा करके भी कर सकते है। इस स्कीम में निवेश की अधिकतम सिमा को निर्धारित नहीं किया गया है जिसके चलते आप अधिक से अधिक कितना भी पैसा इस स्कीम में निवेश कर सकते है। लेकिन आपको ये ध्यान रखना होगा की अगर आप 50 हजार रूपए से अधिक का निवेश इस स्कीम में करते है तो आपको डाकघर में अपना पैन कार्ड (PAN Card) देना होगा। इसके अलावा अगर आप 10 लाख रूपए से अधिक का निवेश करते है तो आपको अपनी इनकम के सबूत भी देने होते है।

कितने दिन में पैसा डबल होता है?

डाकघर की किसान विकास पत्र स्कीम (KVP Scheme) में निवेशकों का पैसा 115 महीने की अवधी में डबल करके दे दिया जाता है। यानि की आपको इस स्कीम में अपने पैसे को केवल 9 साल और 7 महीने के लिए निवेश करना होता है और फिर आपका पैसा दोगुना करके आपको लौटा दिया जाता है। उदाहरण के लिए अगर आपके इस स्कीम में अपने 10 लाख रूपए का निवेश किया है तो आपको 115 महीने की अवधी पूरी होने के बाद में डाकघर की तरफ से 20 लाख रूपए का रिटर्न दिया जाता है।

समय से पहले निकासी

किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Scheme) में अगर आप निवेश करने के बाद में चाहते है की आपका पैसा समय से पहले आपको वापस मिल जाये तो पहली बात तो ये है की आपको डाकघर की तरफ से कोई भी लाभ नहीं दिया जायेगा। इसके अलावा आप 30 महीने की अवधी पूरी होने के बाद में ही पैसे को निकलने की अनुमति दी जाती है। इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको आयकर में छूट का लाभ भी दिया जाता है। आयकर (Income Tax) की धारा 80C के तहत आपको इस स्कीम में छूट देने का प्रावधान सरकार की तरफ से किया गया है।

किसान विकास पत्र में निवेश कैसे करें

अगर आप डाकघर की किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Scheme) में निवेश करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले डाकघर में जाना होगा और वहां से आपको अपना किसान विकास पत्र अकाउंट (KVP Scheme Account) ओपन करवाना होगा। डाकघर में किसान विकास पत्र खाता खुलवाने के समय ही आपको जो भी पैसा इस स्कीम में निवेश करना है वो एकमुश्त निवेश करना होगा। इसलिए निवेश से पहले आपको अपने पैसे का पुर अप्रबंध करना होता है। आपको बता दें की अपने निवेश की राशि का चुनाव आपको अपनी आर्थिक परिस्थिति को ध्यान में रखकर करना चाहिए ताकि स्कीम से बीच में ही पैसे निकलने की नौबत ना आने पाये।