मुम्बई: गणतंत्र दिवस के जश्न में पूरा देश रंगा हुआ है, और इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने अंदाज़ में उत्साह का माहौल और भी ऊँचा कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह ख़ुशी-ख़ुशी तिरंगा लहराती नज़र आईं। कैप्शन में शिल्पा ने लिखा कि वह खुद को एक “गर्वित भारतीय” मानती हैं और तिरंगा लहराते हुए उन्हें सिर्फ एक ही बात याद आती है—यह देश उनका घर है और इसकी शान उनकी पहचान।
View this post on Instagram
शिल्पा के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तुरंत ध्यान खींचा और देशभर के लोगों को प्रेरित किया। प्रशंसकों ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि शिल्पा ने वाकई गणतंत्र दिवस की भावना को दिल से ज़िंदा कर दिया है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखते हुए कहा कि यह वही दिन है जब देश के संविधान को अपनाकर हम लोकतंत्र की मज़बूत नींव पर आगे बढ़े। पीएम ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन सभी महान विभूतियों को याद किया जिन्होंने देश के संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई।
गणतंत्र दिवस का इतिहास 26 जनवरी 1950 से जुड़ा है, जब आज़ादी के बाद डॉ. बीआर अंबेडकर के नेतृत्व में गठित मसौदा समिति ने देश को संविधान दिया। इस दिन को हर साल उत्साह के साथ मनाया जाता है, जहाँ राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड आयोजित होती है। इस परेड में सेना, वायुसेना और नौसेना की टुकड़ियों के साथ ही भारत की सांस्कृतिक विविधता की झलक भी देखने को मिलती है।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की पोस्ट और प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं ने इस साल के गणतंत्र दिवस को और खास बना दिया है। देशभर में लोग अपने-अपने तरीके से संविधान और इसकी मूल भावनाओं का सम्मान कर रहे हैं। इस पर्व के साथ देशवासी एक बार फिर यह संकल्प लेते हैं कि वे लोकतंत्र, एकता और समृद्धि की दिशा में मिल-जुलकर आगे बढ़ते रहेंगे।