Sukanya Samriddhi Yojana : देश की बेटियों के लिए सरकार की तरफ से Sukanya Samriddhi Yojana को शुरू किया गया है जिसमे निवेश करके अब अधिक ब्याज दरों के साथ में काफी अधिक पैसा मच्योरिटी पर मिलता है। इस स्कीम में निवेश के बाद में बेटी की शादी और उसका पढाई का खर्चा करने की चिंता अभिभावकों को नहीं होती है क्योंकि सरकार की तरफ से इस स्कीम के जरिये बेटी की पढाई और शादी का खर्चा दिया जाता है।
अगर आप बेटी के अभिभावक हैं तो आपको अपनी बेटी के नाम से इस बचत योजना में खाता जरूर खुलवाना चाहिए और बेटी के आने वाले भविष्य को सुनहरा करने का काम करना चाहिए। इस स्कीम में अब अधिक ब्याज दर दी जा रही है जिसमे चलते देश के करोड़ों अभिभावकों ने अपनी बेटी के नाम से इस स्कीम में अकाउंट ओपन करवाया है और निवेश कर रहे है।
इस स्कीम में निवेश के लिए बहुत आसान की शर्तों का पालन करना होता है और आप इसमें केवल 250 रूपए एक साल में जमा करके भी बेटी के नाम से स्कीम को चला सकते है। चलिए जानते है इस स्कीम में कैसे निवेश करना होता है और आपको कैसे इसमें लाभ मिलने वाला है। आर्टिकल को आखिर तक जरू पढ़ें ताकि आपको अच्छे से समझ में आ सके।
Sukanya Samriddhi Yojana Detail
Sukanya Samriddhi Yojana में बेटी के नाम से जब आप खाता खुलवाते है तो आपको इसमें 15 साल की अवधी के लिए पैसे को निवेश करना होता है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको किसी भी सरकारी बैंक में या फिर डाकघर में जाकर खाता खुलवा सकते है और निवेश की शुरुआत कर सकते है।
सरकार की तरफ से शुरू की गई इस स्कीम में एक परिवार से केवल दो बेटियों के नाम से अकाउंट ओपन करवाया जा सकता है और उसमे निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा अगर जुड़वां बेटियों को जन्म होता है तो उस केस में तीन बेटियों को सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ दिया जाता है।
निवेश के नियम और शर्तें क्या है?
सुकन्या समर्द्धि योजना में निवेश करने के लिए बेटी की अधिकतम आयु सीमा को भी सरकार की तरफ से निर्धारित क्या गया है। बेटी की अधिकतम आयु 10 वर्ष की होनी चाहिए। इसके अलावा इस अकाउंट को बेटी के माता पिता की तरफ से मैनेज किया जाता है।
इस स्कीम में 21 साल की अवधी के बाद में मच्योरिटी का लाभ दिया जाता है। आपको बेटी के खाते में 15 साल तक निवेश करना होता है। इसके अलावा आप इस खाते में सालाना कम से कम 250 रूपए का निवेश कर सकते है और अधिकतम इसमें सालाना 1 लाख 50 हजार रूपए का निवेश किया जा सकता है।
आपको बता दें की Sukanya Samriddhi Yojana में अगर आप किसी साल में निवेश नहीं करते है तो आपको पेनल्टी के साथ में निवेश की राशि को चुकाना होता है। इसके अलावा सरकार की तरफ से पेमेंट समय पर नहीं करने के चलते खाते को निष्क्रिय कर दिया जाता है। आपको सालाना 50 रूपए की पेनल्टी इसमें देनी होती है।
SSY Scheme में निवेश के लिए जरुरी दस्तावेज
अगर आप बेटी के नाम से सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस स्कीम में खाता खुलवाना चाहते है तो आपको इस स्कीम में कुछ दस्तावेज भी डाकघर या फिर बैंक में देने होते है। बिना इन दस्तावेजों के आप इस स्कीम में बेटी का खाता नहीं खुलवा सकते। देखिये कौन कौन से दस्तावेजों की आपको जरुरी पड़ने वाली है।
- अभिभावकों का आधार कार्ड
- आधार कार्ड के साथ में लिंक मोबाइल नंबर
- अभिभावकों का पैन कार्ड
- बेटी का फोटो और उसके जन्म के दस्तावेज
- अभिभावकों का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
तो देखा आपने की कैसे आसान से कुछ दस्तावेजों के जरिये आप अपनी बेटी का खाता Sukanya Samriddhi Yojana में ओपन करवा सकते है और सरकार की तरफ से मिलने वाले बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ ले सकते है।
4 हजार महीने निवेश पर ऐसे मिलेंगे 22 लाख
सुकन्या समर्द्धि योजना (SSY Scheme) में आप अपनी बेटी के नाम से हर महीने 4 हजार रूपए का निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की सरकार इस पैसे पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दे रही है। इस ब्याज दर के अनुसार हम 21 साल के बाद के मच्योरिटी रिटर्न अमाउंट की बात करें तो बेटी को ₹22,16,825 का रिटर्न दिया जाता है।
आपके द्वारा किया गया हर महीने 4 हजार रूपए के अनुसार आपको 15 साल में इस स्कीम में कुल ₹7,20,000 निवेश किये जाते है। इस पैसे पर सरकार की तरफ से ₹14,96,825 ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा आपको बता दें की अभी अगर आप अपनी बेटी के नाम से इस स्कीम में खाता खुलवाते है और निवेश करते है तो बेटी को साल 2042 में इस पैसे का लाभ मिलेगा।
पढाई के लिए मिलेगा खर्चा
सुकन्या समर्द्धि योजना में सरकार की तरफ से बेटी की आयु 18 साल की होने के बाद में उसकी अच्छे से पढाई हो सके इसके लिए कुल जमा का 50 फीसदी निकलने की अनुमति देती है। आप इस पैसे से बेटी की उच्च शिक्षा करवा सकते है ताकि बेटी अच्छे से पढाई करके एक दिन पुरे देश का नाम रौशन कर सके और अपने पैरों पर खड़ी हो सके।