घर में छिपकली का होना क्या संकेत देता है? जानिए छिपकली से जुडी रोचक जानकारियां

सभी के घरों में छिपकली कभी ना कभी तो आई ही होगा। ज्यादातर गावं देहात में तो हर घर में छिपकली मिल ही जाती है। छिपकली को देखते ही कई लोगों के तो दर के मारे पशीने आने लगते है और इधर से उधर भागने लगते है। लेकिन आपको बता दें की घर में छिपकली होने के फायदे भी बहुत है।

आमतौर पर लोगों को छिपकली से डरते देखा गया है लेकिन आपको बता दें की छिपकली से डरने की जरुरत नहीं होती है क्योंकि घरों में पाई जाने वाली छिपकली इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचती है बल्कि घर के कोने कोने में छिपे कीट पतंगों को खाकर घर की सफाई ही करती है। चलिए जानते है इस आर्टिकल में छिपकली से जुडी कुछ जरुरी बातें।

क्या छिपकली घर के लिए गुड लक है?

वैसे तो नॉर्मली घर में छिपकली दिखाई देते ही सभी उसको मरने के लिए दौड़ते है या फिर उसको घर से बाहर तुरंत निकाल देते है। लेकिन हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार छिपकली का घर में होना शुभ माना जाता है। घर में अगर आपको सुबह के समय में छिपकली दिखाई देती है तो समझो की आपको आर्थिक लाभ होने वाला है और ये आपकी इनकम को बढ़ाने का संकेत है।

इसके अलावा आपके घर में पूजा घर है या फिर पूजा करने का कोई भी स्थान है वहां पर अगर आपको छिपकली नजर आती है तो ये भी बहुत ही शुभ संकेत होता है। छिपकली को मां लक्ष्य की कृपा के रूप में देखा जाता है और शास्त्रों के अनुसार इनका घर में होना बेहद शुभ होता है और साथ में घर में खुशियां और धन लेकर आती है।

आपके घर में छिपकली आपको जमीं पर रेंगती दिखाई देती है तो ये भी बहुत बड़ा शुभ संकेत होता है और आपके घर के सदस्यों की तरक्की होने के साथ साथ में खुशखबरी के आने का भी संकेत होता है। इसलिए अगर अब से आपको घर में छिपकली दिखाई देती है तो उसको मारने या फिर घर से बाहर करने से पहले आप इस बारे में सोचना जरूर।

क्या घर की छिपकली इंसान को नुकसान पहुंचा सकती है?

इतहास इस बात का गवाह है की छिपकली देखते ही घर में लोग इधर उधर भागने लगते है। लेकिन असल में ऐसा नहीं है। छिपकली इंसान को नुकसान नहीं पहुंचती है। बल्कि घर में पाई जाने वाली छिपकली तो जहरीली भी नहीं होती है। लेकिन उन पर बैक्टीरिया या फिर परजीवी हो सकते है जिनसे आपको नुकसान हो सकता है।

फिर भी आपको अपने खाने से या फिर छिपकली को छूने से बचना ही स्वस्थ के लिए सही रहता है। घरेलु छिपकली अगर काट भी लेती है तो उनके काटने से आपको खून आ सकता है लेकिन जहरीली नहीं होने के चलते आपको अधिक नुकसान नहीं होने वाला है।

छिपकली घर में जमीन पर चले तो क्या होता है?

घर की दीवारों पर आपने छिकलियों को चलते हुए अक्सर देखा होगा लेकिन कभी कभी घर में फर्श पर भी छिपकलियों को चलते अगर आपने देखा है तो apko बता दें की कभी कभी ये बहुत ashubh संकेत भी होता है। इसके अलावा अगर घर में दो छिपकली आपस में लड़ाई कर रही है तो ये भी घर के लिए शुभ संकेत नहीं होता है। इससे घर में धन की हानि होती है और परिवार जनों को भी कोई संकट आने के संकेत होते है। छिपकलियों के घर में लड़ाई करने के चलते घर के सदस्यों के बीच में भी झगडे होने की सम्भावना रहती है।

घर में छिपकली के बोलने से क्या होता है?

हिन्दू धर्म का एक शास्त्र है शकुन शास्त्र और शकुन शास्त्र में छिपकली के बारे में बताया गया है। शकुन शाश्त्र के अनुसार घर में यदि छिपकली की आवाज सुनाई देती है तो आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है। ये आपके लिए बेहद शुभ होता है। जिस प्रकार से घर की मुंडेर पर कौआ बोलता है तो किसी के आने का संकेत होता है उसी तरह से घर में छिपकली के बोलने से घर में शुभ समाचार आता है।

गलती से छिपकली मर जाए तो क्या करना चाहिए?

घर में छिपकली मर जाती है तो इसमें सबसे पहले तो ये देखने वाली बात है की आपने उसको मारा है या फिर अनजाने में वो गलती से मर गई है। अगर अनजाने में गलती से मर गई है तो फिर इसमें कुछ नहीं किया जा सकता है लेकिन अगर आपने जानबूझ कर छिपकली को अपने घर में मार दिया है तो फिर आपको इसका अपराधबोध जिंदगी भर के लिए रहना पड़ेगा।

शास्त्रों में बताया गया है की छिपकली को घर में मरना नहीं चाहिए। अगर आपको घर में छिपकली पसंद नहीं है तो आप उसको घर से बाहर निकाल दीजिये लेकिन उसको मारिये नहीं। ऐसा करने से आपको आर्थिक नुकसान के साथ साथ में और भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।