दुनिया की पहली CNG Bike, 2 किलो CNG में चलेगी 216 KM, फीचर लाखों की बाइक जैसे

पूरी दुनिया में गाड़ियां तो अभी तक CNG से चलती आई रही थी लेकिन भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज की तरफ से दुनिया की पहली CNG Bike को मार्किट में पेश कर दिया गया है। ये CNG Bike अब लोगों को काफी पसंद भी आ रही है क्योंकि केवल 2 किलो CNG Gas में ये आपको सैकड़ों किलोमीटर का सफर करवाने वाली है। इसके साथ ही कभी आपको CNG Gas ने मिले तो आपको इसको पेट्रोल पर भी चला सकते है क्योंकि कंपनी की तरफ से इसमें पेट्रोल से चलने का ऑप्शन भी दिया है। यानि की कुल मिलकर अब आपकी मौज ही मौज होने वाली है।

बाजार की तरफ से कई महीने पहले ही अपनी इस CNG Bike को पेश करने की घोषणा कर दी थी और अपनी घोषणा के अनुसार अब कंपनी की तरफ से अपनी इस बाइक को दो मॉडल में पेश कर दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 100CC और 125CC के इंजिन के साथ में ये बाइक अब मिलने वाली है। चलिए जानते है इस बाइक में आपको कौन कौन से फीचर मिलने वाला है और आपको ये बाइक कितने रूपए में मिलेगी।

Bajaj Freedom CNG Bike

बजट की तरफ से अपनी इस बाइक को Bajaj Freedom के नाम से मार्किट में पेश किया गया है। Bajaj Freedom का 100cc और 125cc का इंजिन आपको बेहतरीन राइड का मजा देना वाला है। कंपनी की इस बाइक में दो तरह के फ्यूल का सिस्टम दिया गया है जिसमे CNG और Petrol दोनों से ही आप इस बाइक को चला सकते है।

जो लोग रोजाना ऑफिस बाइक से आते जाते है उनके लिए तो ये बाइक बहुत ही बेहतरीन साबित होने वाली है क्योंकि इस बाइक में 2 किलो CNG में आपको बहुत ही शानदार माइलेज देखते को मिलने वाली है। इस बाइक को कंपनी की तरफ से काफी सस्ते में ही मार्किट में पेश किया गया है ताकि ये बिक सभी लोगों की पहुँच में शामिल हो सके।

Bajaj Freedom Bike Mileage

Bajaj Freedom 125cc Bike की माइलेज की अगर बात करें तो आपको एक किलो CNG में ये बाइक 108 किलोमीटर तक की माइलेज आसानी से देने वाली है। 2 किलोग्राम का CNG का टैंक इस बाइक में कंपनी ने दिया है ओर एक बाद टैंक को फुल करने के बाद में आप इस बाइक को CNG के जरिये 216 किलोमीटर तक चला सकते है। इसके अलावा 2 लीटर पेट्रोल भी इस बाइक में डलवाने के लिए छोटा सा टैंक दिया गया है जिसमे आपको 106 किलोमीटर तक की माइलेज मिलने वाली है। कुल मिलकर दोनों फ्यूल से आप इस बाइक को आसानी के साथ में 330 किलोमीटर तक चला सकते है।

Bajaj Freedom Bike Engine and Power

Bajaj Freedom 125cc Bike में आपको 125cc का इंजिन मिलता है को की आपको दमदार परफॉरमेंस देने वाला है। ये इंजिन आपकी बाइक को 9.5PS की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करके देने वाला है। ये इंजिन 5 स्पीड गियर के साथ में आता है। बाइक का वजन भी कंपनी की तरफ से ठीक ठाक रखा गया है जिसकी वजह से रोड पर आपको तगड़ी ग्रिप मिलने वाली है और बाइक रोड पर चिपक कर चलने वाली है।

Bajaj Freedom Bike Price

Bajaj Freedom Bike की कीमत की अगर बात करें तो ये बाइक आपको काफी सस्ते में मिलने वाली है। कंपनी की तरफ से इस बाइक की कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर 1,10,000 रुपये तक रखी गई है। बाइक के फीचर के आधार पर आपको बाइक की कीमत मिलने वाली है। बाइक को कंपनी की तरफ से डिस्क एलईडी, ड्रम एलईडी और ड्रम में पेश किया गया है और इसके अनुसार ही इसकी कीमत निर्धारित की गई है।

Bajaj Freedom Bike Feature

Bajaj Freedom Bike के बाकि के फीचर की अगर बात करें तो इस बाइक में आपको एलईडी हेडलाइट, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, एलईडी हेडलाइट के साथ साथ में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे बेहतरीन फीचर भी कंपनी की तरफ से दिए जा रहे है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से CNG Tank होने के बाद में भी इस बाइक को काफी बेहतरीन तरीके से डिज़ाइन किया है। साथ में इस बाइक को बहुत सारे क्रेश टेस्ट में भी पास किया गया है ताकि CNG होने के बाद भी अगर बाइक कहीं पर गिर जाती है तो आपको किसी भी प्रकार से नुकसान होने की सम्भावना नहीं है।