Post Office Scheme – सरकार की तरफ से डाकघर के साथ में मिलकर अब देश के नागरिकों के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम को चलाया जा रहा है ताकि देश के लोगों को अपने पैसे को निवेश करने एक बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जा सके और साथ में उनका पैसा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहे। जिस स्कीम की हम यहाँ आज बात करने वाले है वो स्कीम कोई नई स्कीम नहीं है। इस स्कीम को बहुत साल पहले सरकार की तरफ से शुरू किया गया था लेकिन शुरुआत में केवल देश के किसान ही इस स्कीम में निवेश कर सकते है। लेकिन अब नियम काफी बदल गए है और आलम ये है की इस स्कीम में अब देश का कोई भी नागरिक पैसे निवेश कर सकता है।
पोस्ट ऑफिस की तरफ से साल 1988 से किसान विकास पत्र स्कीम को चलाया जा रहा है जो की एक स्माल सेविंग बचत पत्र है। इस स्कीम को देश के किसानों के लिए शुरू किया गया था ताकि किसान अपने पैसे को इसमें निवेश कर सकें और सरकार की तरफ से बेहतरीन ब्याज के साथ में उनके पैसे को दोगुना करके उनको दिया जा सके।
1988 से लेकर 2024 तक इस स्कीम में मिलने वाली ब्याज दरों और समय अवधी में काफी बदलाव भी हुए है लेकिन एक बात है जो अभी तक नहीं बदली और वो है इसमें निवेश के बाद मिलने वाला दोगुना लाभ। आज भी इस स्कीम में नियम बदलने के बाद में देश का कोई भी नागरिक निवेश करके अपने पैसे को दोगुना का सकता है। चलिए आपको इस स्कीम की पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दे देते है ताकि निवेश करने से पहले आपको पूरी तरह से इसके हर पहलु की जानकारी हो सके।
किसान विकास पत्र स्कीम (Post Office KVP Scheme) क्या है?
केवीपी स्कीम आज के समय में काफी पॉपुलर स्कीम है जो डाकघर की तरफ से संचालित की जा रही है। इस स्कीम में देश के करोड़ों लोगों ने अपने पैसे को निवेश किया हुआ है और इसमें मिलने वाले अधिक ब्याज के साथ दोगुने पैसे का लाभ ले रहे है। डाकघर की किसान विकास पत्र स्कीम एक स्माल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम है जिसमे आप सभी अपने कम से कम 1000 रूपए से निवेश की शुरुआत कर सकते है। डाकघर की इस स्कीम में मौजूदा समय में निवेश के बाद लोगों को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।
भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम में आप केवल डाकघर से ही नहीं बल्कि किसी भी सरकारी बैंक से भी निवेश कर सकते है। इस स्कीम में निवेश को लेकर लोगों में अधिक उत्सुकता देखि गई जा सकती है क्योंकि ये एकमुश्त निवेश की बचत योजना होने के चलते इसमें एक बार में ही पैसे निवेश करने होते है और एक निश्चित समय के बाद में दोगुना पैसा वापस मिलता है।
किसान विकास पत्र कौन ले सकता है?
आज के समय में किसान विकास पत्र स्कीम में देश का कोई भी स्थाई नागरिक अपने पैसे को निवेश कर सकता है। इस स्कीम में आप अपना सिंगल खाता खुलवा सकते है और दो जानकारों के साथ में मिलकर जॉइंट खाता भी खुलवा सकते है। इसके अलावा इस स्कीम में नाबालिग के निवेश की अनुमति भी दी जाती है लेकिन उस खाते को अभिभावकों के द्वारा मैनेज किया जाता है। इस स्कीम में एनआरआई, एचयूएफ, ट्रस्ट, कंपनी और धर्मार्थ संगठन आदि को निवेश करने की अनुमति नहीं दी जाती है।
KVP डबल कितने वर्षों में?
किसान विकास पत्र स्कीम (Post Office KVP Scheme) में निवेश की राशि को 115 महीने में डाकघर की तरफ से दोगुना करके वापस किया जाता है। मौजूदा समय में आप अगर इस स्कीम में अपने पैसे को निवेश करते है तो आपको सरकार की तरफ से इसमें 7.5 फीसदी प्रति वर्ष (FY 2024-25) ब्याज का लाभ प्रदान किया जाता है। इस स्कीम में ब्याज दरों में सरकार की तरफ से समय समय पर बदलाव भी किये जाते है। इसलिए निवेश से पहले आपको एक बार पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसमें मिलने वाली ब्याज दर और दोगुना पैसा होने की समय अवधी की जांच जरूर करनी चाहिए।
क्या किसान विकास पत्र पर टैक्स लगता है?
किसान विकास पत्र में निवेश किया गया पैसा और उस पैसे से ब्याज के जरिये अर्जित कमाई पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है। किसान विकास पत्र से होने वाली कमाई पर आपको किसी भी प्रकार का कोई टैक्स देने की जरुरत नहीं होती क्योंकि ये पैसा आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत आता है और टैक्स में पूरी तरह से फ्री किया हुआ है।
क्या हम किसान विकास पत्र तोड़ सकते हैं?
किसान विकास पत्र में निवेश करने के बाद में आप इस स्कीम को अगर बंद करना चाहते है तो आपको बता दें की इसमें आप पर जुर्माना लगाया जाता है और जुर्माने की राशि को काटकर बाकि का पैसा आपको वापस कर दिया जाता है। निकासी के लिए सरकार की तरफ से कुछ नियम बनाये गए है और उन्ही नियमों का पालन करते हुए ही आप इस स्कीम से समय से पहले निकासी का लाभ ले सकते है।
100 रूपए से निवेश होगा शुरू
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम में आप केवल 1000 रूपए से ही अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है। इसके अलावा अधितम की अगर बात करें तो इस स्कीम में आप अधिकतम कितना भी पैसा निवेश कर सकते है। अधिकतम की भी कोई लिमिट सरकार की तरफ से तय नहीं की गई है।