SBI Bank FD Scheme: 2 लाख की FD करने पर बैंक कितना पैसा देता है, देखिये पूरी गणना

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एफडी स्कीम में निवेश करके आप आसानी के साथ में अपने आने वाले भविष्य के लिए बेहतरीन अमाउंट को जमा कर सकते है। मौजूदा समय में बैंक की तरफ से काफी बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है। अगर आप इस समय SBI FD Scheme में निवेश करते है तो आपको बैंक की तरफ से काफी बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।

भारतीय स्टेट बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में ग्राहकों को निवेश करने के लिए कई अलग अलग समय अवधी वाली स्कीम का ऑप्शन मिलता है जिनमे निवेश करने पर अलग अलग ब्याज दरों का लाभ ग्राहकों को मिलता है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI Bank) की तरफ से अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (SBI Fixed Deposit Scheme) को बैंक की तरफ से पहली बार साल 1995 में शुरू किया गया था और तब से लेकर आज तक बैंक ने हमेशा से अपने ग्राहकों को काफी बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया है।

एसबीआई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम हमेशा से लोगों की भरोसेमंद स्कीम रही है और आज भी लोगों के निवेश की पहली पसंद भी बनी हुई है। अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करने के बाते में विचार कर रहे है तो आपको सबसे पहले इस स्कीम में बारे में पूरी जानकारी होनी बहुत जरुरी है। चलिए आपको SBI FD Scheme के बारे में पूरी डिटेल के साथ में जानकारी दे देते है ताकि निवेश से पहले आपको अच्छे से समझ में आ सके की कैसे आपको इसमें निवेश करना है और कितना फायदा आपको मच्योरिटी के समय में होने वाला है।

भारतीय स्टेट बैंक में निवेश की समय अवधी और ब्याज दरें

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी एफडी स्कीम में निवेश करते है तो आपको बैंक की तरफ से बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। SBI Bank की Fixed Deposit Scheme में आप सभी 7 दिन से लेकर के 10 साल की अवधी वाली स्कीम में निवेश कर सकते है। SBI Bank FD Scheme में आपको कम से कम 3.25 फीसदी की दर से और अधिकतम 7.60 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।

यहां निचे देखिये की आपको कौन कौन सी समय अवधी के लिए कितनी ब्याज दर बैंक की तरफ से मिलने वाली है। इसमें सीनियर सिटीजन को मिलने वाली ब्याज दरों को भी शामिल किया गया है क्योंकि सीनियर सिटीजन को निवेश करने पर साधारण लोगों के मुकाबले में काफी अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।

  • 7 दिन वाली FD Scheme में 3.25 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी
  • 15 दिनवाली FD Scheme में 3.35 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 3.60 फीसदी
  • 30 दिन वाली FD Scheme में 3.50 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 3.75 फीसदी
  • 45 दिन वाली FD Scheme में 3.65 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 3.90 फीसदी
  • 60 दिन वाली FD Scheme में 3.80 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 4.05 फीसदी

SBI Bank FD Scheme Interest Rate

  • 90 दिन वाली FD Scheme में 4.00 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 4.25 फीसदी
  • 120 दिन वाली FD Scheme में 4.20 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 4.45 फीसदी
  • 180 दिन वाली FD Scheme में 4.40 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 4.65 फीसदी
  • 270 दिन वाली FD Scheme में 4.60 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 4.85 फीसदी
  • 365 दिन वाली FD Scheme में 4.80 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 5.05 फीसदी
  • 1 वर्ष वाली FD Scheme में 4.90 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 5.15 फीसदी

State Bank of India Fixed Deposit Scheme Interest 2024

  • 2 वर्ष वाली FD Scheme में 5.10 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 5.35 फीसदी
  • 3 वर्ष वाली FD Scheme में 5.25 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 5.50 फीसदी
  • 4 वर्ष वाली FD Scheme में 5.40 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 5.65 फीसदी
  • 5 वर्ष वाली FD Scheme में 5.50 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 5.75 फीसदी
  • 10 वर्ष वाली FD Scheme में 5.60 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 5.85 फीसदी
  • 400 दिन वाली FD Scheme में 7.10 फीसदी साधारण और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी

तो देखा अपने की SBI FD Scheme में आपको कौन सी समय अवधी में आपको कितनी ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा आप अगर 400 दिन वाली स्पेशल FD Scheme में निवेश करते है तो आपको सबसे अधिक ब्याज दरों का लाभ मिलने वाला है।

SBI FD Scheme में निवेश कैसे करें

SBI FD Scheme में निवेश करना बहुत ही आसान है और देश का कोई भी नागरिक इस स्कीम में अपने पैसे को कभी भी निवेश करके बैंक की तरफ से मिल रही बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ ले सकता है। यहां निचे देखिये की आपको कौन कौन से चरणों का पालन करना होगा अगर आप SBI FD Scheme में निवेश करना चाहते है तो –

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीक की ही SBI Bank में या फिर इसकी किसी भी शाखा में जाना है।
  • इसके बाद में आपको बैंक के अधिकारीयों से SBI FD Scheme Account Opening Farm को लेना है।
  • अब आपको SBI FD Scheme Account Opening Farm को ध्यान से बिना गलती के भरना है।
  • इसके बाद में आपको भरे हुए फार्म के साथ में जरुरी दस्तावेजों को सलंगन करना है।
  • इसके बाद में आपको बैंक में आपको इस फार्म को जमा कर देना है और जमा करने की रसीद लेनी है।

तो आप इस आसान से तरीके की मदद से SBI FD Scheme में अपना अकाउंट ओपन करवा सकते है। इसके अलावा आपको एक बात और भी बता देते है की आप SBI FD Scheme Account को ऑनलाइन भी ओपन कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास में SBI Bank Account होना जरुरी है।

Online SBI FD Account के लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और ऑफलाइन की तरह से ही फार्म को भरकर और उसके साथ में अपने दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करने के बाद में फार्म को सबमिट करना होता है।

SBI FD Scheme में निवेश के लिए कुछ नियम और शर्तें

SBI Bank FD Scheme में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ नियमों को ध्यान में रखना होता है तभी आप इस स्कीम में अपना खाता खुलवा सकते है। इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम सीमा 1000 रूपए की निर्धारित की गई है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति जो इस स्कीम में अपना खाता खुलवाना चाहते है उनकी आयु कम से कम 18 साल की होनी जरुरी है।

SBI FD Scheme में 2 लाख निवेश पर इतना मिलेगा

SBI FD Scheme में अगर आप दो लाख रूपए का निवेश करते है और आपकी तरफ से 400 दिन वाली अवधी का चुनाव किया गया है तो आपको बैंक की तरफ से काफी अच्छी ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। साधारण व्यक्ति के लिए इस समय अवधी के लिए बैंक की तरफ से 7.10 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को इसमें 7.60 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। ें दोनों ही ब्याज दर के साथ में अगर 2 लाख रूपए के निवेश की गणना करते है तो आपको बैंक की तरफ से क्रमसः 2,16,035 रूपए और 2,17,201 रूपए का रिटर्न दिया जाता है।

1 thought on “SBI Bank FD Scheme: 2 लाख की FD करने पर बैंक कितना पैसा देता है, देखिये पूरी गणना”

Leave a Comment