किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है? क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

Kisan Credit Card – आज के समय में सरकार की तरफ से देश के किसानों के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है। नई नई योजनाओं को चलाया जा रहा है और साथ में आर्थिक सहायता के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाओं का भी लाभ दिया जा रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि किसान इस कार्ड के जरिए बहुत ही सस्ती ब्याज दरों पर ऋण का लाभ प्राप्त कर सकते है।

किसान क्रेडिट कार्ड में एक किसान अधिक से अधिक कितना ऋण ले सकता है और किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से लिए गए ऋण पर कितना ब्याज का भुगतान करना होता है। चलिए इस आर्टिकल में जानते है की सरकार की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड में क्या क्या नियम बनाये गए है जिनका किसानों को ध्यान रखना होता है और उनको इन नियमों की जानकारी होना भी बहुत जरुरी है।

किसान क्रेडिट क्या है – What is Kisan Credit Card

किसान क्रेडिट कार्ड को भारत सरकार की तरफ से किसान के लिए शुरू किया गया एक ऋण प्रदान करने वाली योजना ही है जिसमे किसानों को सरकार की तरफ से सस्ती दरों पर ऋण का लाभ दिया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड को भारत सरकार के अलावा नाबार्ड और रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से मिलकर संचालित किया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये सरकारी बैंकों की तरफ से देश के किसानों को आसान ब्याज दरों पर लोन का लाभ दिया जाता है ताकि किसान अपनी जरूरतों को समय पर पूरा कर सके। भारत सरकार की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड को 1998 में शुरू किया गया था। मौजूदा समय में देश के करोड़ों किसानों को इससे लाभ मिल रहा है।

किसान क्रेडिट कार्ड से क्या लाभ होता है?

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) से देश के किसानों को बहुत अधिक लाभ मिलता है। किसान को जब भी पैसे की जरुरत होती है तो वो सरकारी और सहकारी बैंकों में जाकर इस कार्ड के जरिये ऋण ले सकता है। इसके अलावा किसानों को इस कार्ड के जरिये जो ऋण दिया जाता है वो काफी सस्ता होता है। बहुत कम ब्याज दरों के साथ में किसान को ये ऋण मिल जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों को 1.60 लाख रूपए तक का ऋण बगैर की गारंटी के सरकार उपलब्ध करवाती है। किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) पर किसान को बिमा का लाभ भी मिलता है। अगर किसी कारण से किसान स्थाई विकलांग हो जाता है या फिर उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसको 50 हजार रूपए का का बिमा सरकार की तरफ से दिया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है?

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) भारत सरकार की तरफ से किसानों के लिए शुरू किया गया है और देश के किसान के अलावा बाकि के नागरिक इसका लाभ नहीं ले सकते है। किसान क्रेडिट का लाभ जमींदार को दिया जाता है। जो काश्तकार किसान, मौखिक पट्टेदार और बटाईदार किसान है उनको सरकार की तरफ से इस कार्ड का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा जिन लोगों के पास में अपनी खुद की जमीन है वे लोग बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करके इसका लाभ ले सकते है।

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट और ब्याज दर

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) से किसान एक लिमिट में ही लोन का लाभ ले सकते है। सरकार की तरफ से जमीन के हिसाब से ऋण का लाभ दिया जाता है। अगर आपके पास में एक एकड़ जमीन है तो आपको अधिकतम 3 लाख रूपए तक का ऋण किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये मिल सकता है। इसके अलावा कुछ किसानों के पास में अधिक जमीन होती है जिनको अधिक ऋण का लाभ भी बैंकों की तरफ से दिया जाता है।

किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए ऋण पर बहुत ही कम ब्याज दर देनी होती है। आमतौर पर किसान क्रेडिट कार्ड पर 2.5 फीसदी से 3.5 फीसदी तक की ब्याज दर के साथ में किसान को ऋण का लाभ मिल जाता है। लेकिन किसानों को एक बात का और यहां ध्यान रखना होगा की किसान क्रेडिट कार्ड में अलग अलग कार्ड और अलग अलग बैंक के अनुसार ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है। लेकिन अगर आप किसा क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन का समय पर भुगतान करते है तो आपको हमेशा सस्ती दरों पर ही ऋण का लाभ बैंकों की तरफ से दे दिया जाता है।

1 बीघा जमीन पर कितना केसीसी लोन मिलता है?

अगर आपके पास में एक बीघा जमीन है और आप उस एक बीघा जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण लेना चाहते है तो आपको बता दें की सरकार के नियमों के अनुसार तो जमीन की कीमत से लगभग 70 फीसदी तक का ऋण का लाभ दिया जा सकता है। यानि की अगर आपकी जमीन की कीमत जिस पार आपने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया हुआ है वो 50 लाख रूपए है तो आपको बैंक की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये आसानी के साथ में 30 से 35 लाख रूपए तक का लोन दिया जा सकता है।