DSP पेंशन खाता क्या होता है, सेवारत कर्मी और पेंशनभोगी कैसे ले सकते है इसका लाभ, देखें पूरा प्रोसेस

DSP Pension Account: भारत सरकार की तरफ से DSP Pension Account की शुरुआत की गई थी और आज के समय में सभी कर्मचारी और पेंशन भोगी इसका लाभ ले सकते है। सरकार की इस स्कीम के जरिये देश के भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, असम राइफल्स, राष्ट्रीय राइफल्स और सीमा सड़क संगठन जैसे रक्षा बलों में सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मी खाता खुलवाकर लाभ प्राप्त कर सकते है।

मौजूदा समाय में DSP Pension Account के जरिये देश के सभी उपरोक्त कर्मियों को काफी अधिक लाभ दिया जाता है जिसकी चर्चा आगे हम करने वाले है। आपको बता दें की इस स्कीम के आने के बाद में सभी कर्मियों का रुख इसकी और काफी अधिक बढ़ गया है और सभी कर्मी चाहते है की उनको इस योजना का लाभ मिले।

DSP Pension Account कितने प्रकार के होते है?

DSP Pension Account कई प्रकार के होते है जिनको कई अलग अलग वर्गों में विभाजित किया हुआ है। आपको बता दें की इनमे ये डीएसपी पेंशन गोल्ड, डीएसपी पेंशन सिल्वर और डीएसपी पेंशन ब्रॉन्ज के नाम से जाने जाते है। इसमें डीएसपी पेंशन गोल्ड खाता केवल सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए होता है।

इसके अलावा बात करें दूसरे खातों की तो इनमे से डीएसपी पेंशन सिल्वर खाता केवल यूनियन कमीशन अधिकारियों के लिए होता है। डीएसपी पेंशन ब्रॉन्ज खाता केवल अन्य रैंक के लिए उपलब्ध है। इस प्रकार DSP Pension Account को तीन अलग अलग भागों में विभाजित किया हुआ है।

DSP Pension Account के लाभ कौन कौन से है?

DSP पेंशन खातों पर सरकार की तरफ से बहुत सारे लाभ दिए जाते है। आपको बता दें की नियमित बचत खातों की तुलना अगर DSP पेंशन खातों से करें तो इसमें बहुत अधिक लाभ मिलते है। देखिये DSP पेंशन खाता अगर आपके पास में है तो आपको कौन कौन से लाभ मिलने वाले है।

  • DSP पेंशन खातों पर नियमित बचत खातों की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलती है।
  • यह खाता केवल अन्य रैंक के लिए उपलब्ध है।
  • रक्षा कर्मी और सेवानिवृत्त कर्मी अपने व्यक्तिगत वाहनों पर टोल टैक्स में छूट का लाभ उठा सकते हैं।
  • मुफ्त डेबिट कार्ड की सुविधा का लाभ दिया जाता है।
  • मुफ्त मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलता है।
  • रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर छूट का लाभ दिया जाता है।

DSP पेंशन खाता कैसे खोलें

DSP पेंशन खाता अगर आप खुलवाना चाहते है तो सबसे पहले आपको ये जानना जरुरी है की ये खाता भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, राष्ट्रीय राइफल्स और जीआरईएफ में कार्यरत कर्मी ही खुलवा सकते है। इसके अलावा सेवानिवृत्त रक्षा कर्मी जिन्होंने पहले से ही डीएसपी वेतन खाता खोला हुआ है और इसे डीएसपी पेंशन खाते में बदलना चाहते हैं तो बदल सकते है।

DSP पेंशन खाता खुलवाने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत भी आपको पड़ने वाली है। आपको अपना सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और फोटो आदि की जरुरत DSP पेंशन खाता खुलवाने के समय में पड़ने वाली है।

DSP पेंशन खाता की महत्वपूर्ण बातें

डीएसपी पेंशन खाता केवल रक्षा कर्मियों के लिए है और यह सुविधा सीमित रक्षा कर्मियों के लिए ही उपलब्ध है। इसके अलावा खाते का प्रकार रैंक के आधार पर निर्धारित किया जाता है।इसमें आपको ये भी ध्यान रखना होगा की पेंशन खाते के लाभ समय-समय पर बदल सकते हैं। 1 जनवरी 2023 से, डीएसपी, सीएपीएफ और आईसीजीएसपी पेंशनभोगियों के लिए ₹30 लाख का व्यक्तिगत दुर्घटना (मृत्यु) बीमा कवरेज उपलब्ध है। अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको https://sbi.co.in/web/salary-account/defence-salary-package पर या फिर https://sbi.co.in/web/salary-account/defence-salary-package विजिट करने पूरी जानकारी प्राप्त हो सकती है।

Leave a Comment