PM Awas Yojana का लाभ किस किस को मिलता है, देखें इसके लिए जरुरी दस्तावेज कौन कौन से है
PM Awas Yojana Scheme – पुरे देश में भारत सरकार की तरफ से अपनी प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) को चलाया जा रहा है जिसमे देश के गरीब और घर विहीन लोगों को सरकार की तरफ से घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता की जाती है। इस योजना का लाभ अभी तक देश के करोड़ों परिवारों को मिल चूका है। पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत अभी तक देश के करोड़ों ऐसे परिवारों को आर्थिक मदद दी जा चुकी है जिनके पास में अपना खुद का घर नहीं था।
पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)
सरकार की तरफ से पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) को साल 2015 में शुरू किया गया था और इस योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देस्य यही था की देश के हर एक नागरिक के पास में अपना खुद का पक्का घर होना चाहिए जिसमे वह अपने परिवार के साथ में खुशियों के पल व्यतीत कर सके। मौजूदा समय में इस स्कीम में ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों में अलग अलग आर्थिक मदद दी जाती है। चलिए जानते है की कौन कौन इस योजना के लिए अपने आवेदन कर सकते है और प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के लिए आवेदन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) पात्रता
प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का अगर देश का कोई भी नागरिक लाभ लेना चाहते है तो सरकार की तरफ से इसके लिए कुछ जरुरी नियम बनाये गए है और इन नियमों के अनुसार ही नागरिकों को आवास योजना के तहत आर्थिक लाभ दिया जाता है। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो देखिये कौन कौन से पात्रता नियम सरकार ने इस योजना के लिए बनाये है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का लाभ केवल उन्ही लोगों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से निचे गुजरा कर रहे है।
- योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अवदान करने वाला भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति बीपीएल राशनकार्ड धारक होना चाहिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) की लिए आवेदन कैसे होता है?
अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का लाभ लेने के लिए इस योजना के तहत अपना आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दें की इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको निचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा। देखिये पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करते है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) में आवेदन के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmayis.gov.in पर जाना है।
- इसके बाद में आपको वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड के जरिये लॉगिन करना है।
- इसके बाद में आपको इस वेबसाइट के होमपेज से नागरिक मूल्यांकन (Citizen Assessment) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद में आपको For Slum dwellers या Benefit under other वाले ऑप्शन में से आपके लिए सही ऑप्शन का चुनवा करना है।
- इसके बाद में आपको अपनी आधार कार्ड की सभी जानकारी इसमें दर्ज करनी है और फिर आपके सामने एक न्य पेज खुलकर सामने आएगा।
- इसके बाद में आपको अपनी नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, अन्य पर्सनल डिटेल, बैंक अकाउंट डिटेल आदि ठीक से भरनी है।
- आखिर में आपको कॅप्टचा को भरना है और फॉर्म को सबमिट करना है।
पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के लिए जरुरी दस्तावेज
पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए जब आप आवेदन करते है तो आपको उस समय पर कुछ जरुरी दस्तावेजों को भी अपलोड करना होता है। इन दस्तावेजों के बिना आप इस योजना के लिए अपना आवेदन नहीं कर सकते। चलिए जानते है की कौन कौन से दस्तावेजों की आपको जरुरत पड़ने वाली है।
सबसे पहले आपको अपना पहचान पत्र की जरुरत पड़ने वाली है। पहचान पत्र में आप अपना पैन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस की ओरिजिनल और फोटोकॉपी दोनों को अपने पास में रखें। इसमें आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तो आपको स्कैन कॉपी भी कंप्यूटर या मोबाइल में रखनी होगी।
इसके अलावा यदि आप अल्पसंख्यक समुदाय से आते है तो आपको इसका भी प्रमाण पत्र अपने पास में रखना होगा। भारत के स्थाई नागरिक है तो इसका भी प्रमाण पत्र आपके पास में होना जरुरी है। इसके लिए आपका पासपोर्ट भी काम आ सकता है। यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं या निम्न आय समूह से आते है तो इसके भी प्रमाण पत्र आपके पास में होने जरुरी है।
आपकी आय से जुड़े दस्तावेज यदि हैं तो उनको भी आपको रखना होगा। इसके आलावा यदि आपने आयकर भरा है तो उसकी भी रसीद आपके पास में होनी बहुत जरुरी है। योजना का लाभ लेने के लिए आपको बैंक विवरण और खाता विवरण भी देना होता है। आवेदन करने वाले व्यक्ति के नाम पर कोई भी पक्का माकन नहीं होना चाहिए नहीं तो इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
Disclaimer: वेबसाइट पर दी गई सभी जानकारी जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाएं और बैंकिंग तथा अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा चलाई जा रही योजनाएं शामिल हैं, केवल आपकी जानकारी मात्र के लिए है और यह किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। इसलिए किसी भी तरह के निवेश को करने से पहले जानकारों से सलाह करना जरूरी है।